मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 477 नए मामले सामने आए, सात रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: December 15, 2020 00:54 IST2020-12-15T00:54:47+5:302020-12-15T00:54:47+5:30

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 477 नए मामले सामने आए, सात रोगियों की मौत
मुंबई, 14 दिसंबर मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक महीने में दूसरी बार सबसे कम 477 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,87,303 हो गई। शहर के नगर निकाय ने यह जानकारी दी।
नगर निकाय ने कहा कि सोमवार को इस महीने दूसरी बार मौत के सबसे कम सात मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या 10,988 हो गई।
बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि इससे पहले मुंबई में 16 नवंबर को 409 मामले सामने आए थे। 533 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 2,66,695 हो गई है। 9,008 लोग अब भी वायरस से संक्रमित हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।