केरल में कोविड-19 के 4,584 नए मामले आए, 14 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: February 18, 2021 20:53 IST2021-02-18T20:53:31+5:302021-02-18T20:53:31+5:30

केरल में कोविड-19 के 4,584 नए मामले आए, 14 मरीजों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 18 फरवरी केरल में कोविड-19 के 4,584 नए मामले आने के साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 10.21 लाख हो गई है।
राज्य सरकार के अनुसार, संक्रमण से और 14 लोगों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,046 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 5,193 लोग संकमण मुक्त हुए हैं। 60,178 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि वायरस के नए प्रकार से संक्रमित पाए गए लोगों में ब्रिटेन से लौटे दो लोग भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि नए मरीजों में 26 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।
अभी तक कुल 9,56,935 लोगों को ही इलाज के बाद छुट्टी मिली है। राज्य में संक्रमण की दर 6.79 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।