केरल में कोविड-19 के 4,545 नए मामले सामने आए, 23 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: January 10, 2021 20:57 IST2021-01-10T20:57:39+5:302021-01-10T20:57:39+5:30

4,545 new cases of Kovid-19 in Kerala, 23 patients died | केरल में कोविड-19 के 4,545 नए मामले सामने आए, 23 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 4,545 नए मामले सामने आए, 23 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम, 10 जनवरी केरल में रविवार को कोविड -19 के 4,545 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 8,11,148 तक पहुंच गई। वहीं, इसी अवधि में 23 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 3,302 हो गई।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 45,695 नमूनों की जांच की गई।

उन्होंने कहा, '' राज्य में अब तक 84,51,897 नमूनों का परीक्षण किया गया है। ब्रिटेन से हाल ही में राज्य लौटे तीन और लोगों में रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद इस देश से आए 53 लोगों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से छह में कोरोना वायरस के नए स्वरूप की पुष्टि हुई है।''

इस बीच, राज्य में रविवार को 4,659 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अब तक राज्य में 7,43,467 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में 64,179 लोगों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,545 new cases of Kovid-19 in Kerala, 23 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे