गोवा में कोविड-19 के 45 नए मामले, दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: September 10, 2021 20:28 IST2021-09-10T20:28:50+5:302021-09-10T20:28:50+5:30

गोवा में कोविड-19 के 45 नए मामले, दो लोगों की मौत
पणजी, 10 सितंबर गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,74,770 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिन में दो रोगियों की मौत हो गई और 81 को अस्पतालों से छुट्टी मिली। इस तटीय राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,214 और संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,70,716 हो गई।
राज्य में फिलहाल 840 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 4,012 नमूनों की जांच हुई जिसके बाद कुल जांच की संख्या बढ़कर 12,60,789 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।