पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 45 नए मामले

By भाषा | Updated: October 28, 2021 15:11 IST2021-10-28T15:11:47+5:302021-10-28T15:11:47+5:30

45 new cases of corona virus in puducherry | पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 45 नए मामले

पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 45 नए मामले

पुडुचेरी, 28 अक्टूबर केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर यहां संक्रमण के कुल 1,27,891 मामले हो गए। यहां बीते चार दिन से संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह बताया।

अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले 3,614 नमूनों की कोविड संबंधी जांच के दौरान सामने आए। उन्होंने बताया कि 45 नए मामलों में से 34 मामले पुडुचेरी क्षेत्र से, सात मामले करईकल से और चार मामले माहे क्षेत्र से सामने आए।

यहां एक विज्ञप्ति में स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु के हवाले से बताया गया कि यनम में संक्रमण का कोई मामला बीते 24 घंटे में सामने नहीं आया।

उन्होंने कहा कि यहां अभी कुल 453 मरीजों का इलाज चल रहा है। श्रीरामुलु ने कहा कि बीते 24 घंटे में 35 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और अब तक कुल 1,25,581 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के कारण लगातार चौथे दिन किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 1,857 बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोविड रोधी टीकों की कुल 11,21,645 खुराक लगाई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 45 new cases of corona virus in puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे