पुडुचेरी में कोरोना वायरस से 45 और संक्रमित, एक मरीज की मौत

By भाषा | Published: December 19, 2020 12:53 PM2020-12-19T12:53:34+5:302020-12-19T12:53:34+5:30

45 more infected with corona virus in Puducherry, one patient died | पुडुचेरी में कोरोना वायरस से 45 और संक्रमित, एक मरीज की मौत

पुडुचेरी में कोरोना वायरस से 45 और संक्रमित, एक मरीज की मौत

पुडुचेरी, 19 दिसंबर पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अबतक केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 37,715 हो गई है।

सरकार के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में एक 73 वर्षीय व्यक्ति की संक्रमण की वजह से मौत हुई है, हालांकि वह मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गुर्दे की गंभीर बीमारी सहित कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से ग्रस्त था।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि इस मौत के साथ केंद्र शासित प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 624 हो गई है।

उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 21 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

कुमार ने बताया कि शनिवार को दर्ज 45 नए मामलों में 20 पुडुचेरी के, सात मामले कराइकल के और 18 माहे के हैं। उन्होंने बताया कि यनम में आज संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है।

निदेशक के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मृत्युदर 1.65 प्रतिशत और ठीक होने की दर 97.45 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में इस समय 339 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 36,752 मरीज बीमारी को मात दे चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 45 more infected with corona virus in Puducherry, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे