लातूर के छात्रावास के 44 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: March 11, 2021 21:37 IST2021-03-11T21:37:44+5:302021-03-11T21:37:44+5:30

44 students of Latur hostel were found infected with corona virus | लातूर के छात्रावास के 44 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

लातूर के छात्रावास के 44 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

लातूर, 11 मार्च महाराष्ट्र में लातूर शहर के पास एमआईडीसी इलाके में एक छात्रावास में रह रहे कुल 44 छात्र बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने इसी छात्रावास के 47 अन्य छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।

उन्होंने बताया कि यह छात्रावास शहर के बाहरी इलाके में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पास स्थित है। इस छात्रावास में कक्षा आठवीं से 10वीं तक के छात्र रहते हैं।

अधिकारी ने बताया, “ संक्रमित पाए जाने के बाद इन छात्रों को स्थानीय पृथक केंद्र में भेज दिया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।”

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को लातूर जिले में कुल 146 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

इनमें से 91 लातूर महानगरपालिका क्षेत्र के निवासी हैं।

वहीं बृहस्पतिवार को 41 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जबकि संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में वायरस अबतक 715 लोगों की जान ले चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 44 students of Latur hostel were found infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे