जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 434 नये मरीज सामने आये

By भाषा | Updated: December 11, 2020 20:34 IST2020-12-11T20:34:05+5:302020-12-11T20:34:05+5:30

434 new patients of Kovid-19 in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 434 नये मरीज सामने आये

जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 434 नये मरीज सामने आये

श्रीनगर, 11 दिसंबर जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 434 नये मरीज सामने आने से इस केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,15,207 हो गयी। वहीं, संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 1,786 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि नए मरीजों में जम्मू संभाग के 202 और कश्मीर के 232 लोग हैं।

उनके अनुसार सबसे अधिक 101 नये मामले जम्मू जिले में सामने आये जबकि श्रीनगर में यह संख्या 98 हैं।

अधिकारियों का कहना है कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 422 और मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ ही इस केंद्रशासित प्रदेश में अबतक 1,08,572 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 4,849 मरीज उपचाराधीन हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सामने आए मौत के 11 मामलों में से सात जम्मू क्षेत्र के जबकि चार कश्मीर के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 434 new patients of Kovid-19 in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे