गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले, एक की मौत
By भाषा | Updated: February 14, 2021 21:01 IST2021-02-14T21:01:27+5:302021-02-14T21:01:27+5:30

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले, एक की मौत
पणजी, 14 फरवरी गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद रविवार को कुल मामले 54,235 पहुंच गए जबकि एक संक्रमित की मौत हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि दिन में 79 मरीजों ने संक्रमण को मात भी दी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 779 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 52,910 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। वहीं 546 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि रविवार को 1064 नमूनों की जांच की गई जबकि गोवा में कुल 4,72,229 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।