बिहार से बंगाल ले जाये जा रहे 42 मवेशी जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 9, 2021 01:23 IST2021-02-09T01:23:34+5:302021-02-09T01:23:34+5:30

42 cattle being taken from Bihar to Bengal, four smugglers arrested | बिहार से बंगाल ले जाये जा रहे 42 मवेशी जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

बिहार से बंगाल ले जाये जा रहे 42 मवेशी जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

रामगढ़, आठ फरवरी झारखंड के रामगढ़ जिले में सोमवार गोला थानांतर्गत सिकिदरी में पुलिस ने बिहार के गया से पश्चिम बंगाल एक कंटेनर में छिपाकर ले जाये जा रहे 42 मवेशी जब्त किये और इस सिलसिले में चार पशु तस्करों को धर दबोचा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक को एक गुप्त सूचना मिली की कि बिहार के गया से एक कंटेनर में अवैध मवेशी डालटनगंज, बालूमाथ, राँची, रामगढ़ होते हुए बंगाल के अवैध वधशाला में बेचने हेतु ले जाया जा रहा। इस सूचना पर आवश्यक कारवाई हेतु विशेष पुलिस टीम ने एक कंटेनर को रोका। हालांकि ड्राइवर ने कंटेनर को भगाने का प्रयास किया परन्तु उसको रोड जाम करके पकड़ लिया गया।

जांच में पुलिस ने कंटेनर से 42 मवेशी बरामद किये जिन्हें अवैध रूप से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने कंटेनर में छिपे चार पशु तस्करों मो गेजाली खान, गया, बिहार, नासिम अंसारी, रोहतास, बिहार, मो मेराज खान, धनबाद और शहजाद अंसारी, औरंगाबाद, बिहार को गिरफ्तार कर लिया ।

इस संबंध में गोला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 42 cattle being taken from Bihar to Bengal, four smugglers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे