यूपी में धारा 188 के तहत दर्ज की गई है 41944 एफआईआर, 38 हजार वाहन सीज और 17 करोड़ रुपये का कटा है चालान

By सुमित राय | Updated: May 11, 2020 15:39 IST2020-05-11T15:34:52+5:302020-05-11T15:39:28+5:30

लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस और गृह विभाग ने कुल 38 हजार वाहन सीज किए गए हैं और अब 17 करोड़ रुपये की धनराशि वसूल की है।

41944 FIRs registered under Section 188 in UP during lockdown | यूपी में धारा 188 के तहत दर्ज की गई है 41944 एफआईआर, 38 हजार वाहन सीज और 17 करोड़ रुपये का कटा है चालान

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (फाइल फोटो)

Highlightsलॉकडाउन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़ाई से पालन किया है और इसे तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।उत्तर प्रदेश में अब तक धारा 188 के तहत 41944 एफआईआर दर्ज की गई है।यूपी में 38 हजार वाहन सीज किए गए हैं और 17 करोड़ रुपये की धनराशि वसूल कर ली गई है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़ाई से पालन किया है और इसे तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। यूपी में अब तक धारा 188 के तहत 41944 एफआईआर दर्ज की गई है और लॉकडाउन के दौरान 17 करोड़ रुपये का चालान कटा है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया, "आज तक धारा 188 के अंतर्गत 41944 एफआईआर लॉकडाउन के लिए दर्ज की गई हैं। पुलिस और गृह विभाग के माध्यम से कुल 38 हजार वाहन सीज किए गए हैं और अब तक 17 करोड़ रुपये की धनराशि वसूल कर ली गई है।"

इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस ने फेक न्यूज के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है। अवनीश अवस्थी ने बताया, "आज की तारीख में हमने 871 फेक न्यूज के मामले संज्ञान में लिए हैं। 11 मई को हमने कुल 16 मामले संज्ञान में लिए ट्विटर से 11 और फेसबुक से 5 शामिल हैं। अब तक फेक न्यूज फैलाने पर 31 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।"

उन्होंने बताया, "अब राज्य के 42 स्टेशनों पर ट्रेनें आएंगी। अब तक लखनऊ में 22, जौनपुर 9, कानपुर 7, गोरखपुर 28, प्रयागराज 11, वाराणसी 8, गोंडा 8, उन्नाव में 7 ट्रेनें ली गई हैं। इस तरह प्रदेश में 2 लाख 25 हजार लोगों के लिए कुल 184 ट्रेनें ली गई हैं। ये बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।"

उत्तर प्रदेश में 3467 लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 3467 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 74 लोगों की मौत हो चुकी है और 1653 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

Web Title: 41944 FIRs registered under Section 188 in UP during lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे