यूपी में धारा 188 के तहत दर्ज की गई है 41944 एफआईआर, 38 हजार वाहन सीज और 17 करोड़ रुपये का कटा है चालान
By सुमित राय | Updated: May 11, 2020 15:39 IST2020-05-11T15:34:52+5:302020-05-11T15:39:28+5:30
लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस और गृह विभाग ने कुल 38 हजार वाहन सीज किए गए हैं और अब 17 करोड़ रुपये की धनराशि वसूल की है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़ाई से पालन किया है और इसे तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। यूपी में अब तक धारा 188 के तहत 41944 एफआईआर दर्ज की गई है और लॉकडाउन के दौरान 17 करोड़ रुपये का चालान कटा है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया, "आज तक धारा 188 के अंतर्गत 41944 एफआईआर लॉकडाउन के लिए दर्ज की गई हैं। पुलिस और गृह विभाग के माध्यम से कुल 38 हजार वाहन सीज किए गए हैं और अब तक 17 करोड़ रुपये की धनराशि वसूल कर ली गई है।"
इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस ने फेक न्यूज के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है। अवनीश अवस्थी ने बताया, "आज की तारीख में हमने 871 फेक न्यूज के मामले संज्ञान में लिए हैं। 11 मई को हमने कुल 16 मामले संज्ञान में लिए ट्विटर से 11 और फेसबुक से 5 शामिल हैं। अब तक फेक न्यूज फैलाने पर 31 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।"
आज की तारीख में हमने 871 फे़क न्यूज़ के मामले संज्ञान में लिए हैं। 11मई को हमने कुल 16 मामले संज्ञान में लिए ट्विटर से 11 और फेसबुक से 5। अब तक फे़क न्यूज़ फैलाने पर 31 FIR दर्ज़ की जा चुकी हैं: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2020
उन्होंने बताया, "अब राज्य के 42 स्टेशनों पर ट्रेनें आएंगी। अब तक लखनऊ में 22, जौनपुर 9, कानपुर 7, गोरखपुर 28, प्रयागराज 11, वाराणसी 8, गोंडा 8, उन्नाव में 7 ट्रेनें ली गई हैं। इस तरह प्रदेश में 2 लाख 25 हजार लोगों के लिए कुल 184 ट्रेनें ली गई हैं। ये बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।"
उत्तर प्रदेश में 3467 लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 3467 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 74 लोगों की मौत हो चुकी है और 1653 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।