चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरे यात्रियों से 2.17 करोड़ रुपये मूल्य का 4.15 किलोग्राम सोना बरामद

By भाषा | Updated: January 31, 2021 21:16 IST2021-01-31T21:16:14+5:302021-01-31T21:16:14+5:30

4.15 kg gold worth Rs 2.17 crore seized from passengers landed at Chennai airport | चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरे यात्रियों से 2.17 करोड़ रुपये मूल्य का 4.15 किलोग्राम सोना बरामद

चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरे यात्रियों से 2.17 करोड़ रुपये मूल्य का 4.15 किलोग्राम सोना बरामद

चेन्नई, 31 जनवरी चेन्नई हवाई अड्डे पर विमान यात्रियों से 2.17 करोड़ रुपये मूल्य का 4.15 किलोग्राम सोना बरामद किया गया जो उन्होंने निगल लिया था। सीमा शुल्क अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीमा शुल्क आयुक्त राजन चौधरी ने बताया कि यात्रियों ने सोने के कैप्सूल निगल लिए थे और इस संबंध में आठ में से सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया।

प्रत्येक कैप्सूल का वजन 15-24 ग्राम था और आठ यात्रियों के पेट से कुल 222 कैप्सूल बरामद किये गए।

गोपनीय सूचना के आधार पर खुफिया विभाग के अधिकारियों ने 22 जनवरी को दुबई और शारजाह से आई चार महिलाओं समेत आठ यात्रियों को शक होने पर पकड़ा और जांच के दौरान यात्रियों ने अपराध स्वीकार किया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में चौधरी ने कहा, “सोने की बरामदगी की प्रकिया कठिन थी क्योंकि यात्रियों को ढेर सारा खाना खिलाया गया था ताकि शौच के दौरान सोना निकल आए।”

उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया में आठ दिन का समय लगा।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि आठ में से एक यात्री को गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि उससे बरामद सोना 20 लाख रुपये से कम कीमत का था और नियम के अनुसार इस मूल्य से अधिक होने पर ही तस्कर को हिरासत में लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि कुल 4.15 किलोग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4.15 kg gold worth Rs 2.17 crore seized from passengers landed at Chennai airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे