तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले
By भाषा | Updated: March 23, 2021 11:47 IST2021-03-23T11:47:40+5:302021-03-23T11:47:40+5:30

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले
हैदराबाद, 23 मार्च तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3.03 लाख हो गई।
राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन में 22 मार्च रात आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,674 पर पहुंच गई।
राज्य में अभी 3,151 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के अनुसार, अब तक 2.99 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।
राज्य में 22 मार्च को 68,171 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 97.18 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।