पुडुचेरी में सामने आये कोविड-19 के 41 नये मामले

By भाषा | Published: November 18, 2021 03:31 PM2021-11-18T15:31:54+5:302021-11-18T15:31:54+5:30

41 new cases of Kovid-19 surfaced in Puducherry | पुडुचेरी में सामने आये कोविड-19 के 41 नये मामले

पुडुचेरी में सामने आये कोविड-19 के 41 नये मामले

पुडुचेरी , 18 नवंबर पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे मे कोरोना वायरस के और 41 मरीजों का पता चलने के बाद बृहस्पपतिवार को इस महामारी के मामले बढ़कर 1,28,561 हो गये।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि 2820 नमूनों की जांच के बाद इन नये रोगियों का पता चला। पुडुचेरी में 24, कराइकल में 10, यनम में पांच और माहे में दो नये मामले सामने आये।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के किसी भी मरीज की जान नहीं गयी और मृतक संख्या 1867 बनी रही।

श्रीरामुलू के अनुसार फिलहाल केंद्रशासित प्रदेश में 326 मरीजों का उपचार चल रहा । पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 32 मरीजो को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही अबतक 1,26,368 मरीज ठीक हो चुके हैं।

निदेशक के मुताबिक संक्रमण दर 1.45 फीसद है जबकि मृत्युदर 1.45 फीसद एवं मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.29 फीसद है।

केंद्रशासित प्रदेश में अबतक कोविड-19 रोधी टीकों की 11,69,082 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें 7,35,970 को पहली खुराक तथा 4,33,112 को दूसरी खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 41 new cases of Kovid-19 surfaced in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे