दिल्ली में कोविड-19 के 41 नए मामले, संक्रमण से नहीं गयी किसी मरीज की जान

By भाषा | Published: September 8, 2021 05:21 PM2021-09-08T17:21:29+5:302021-09-08T17:21:29+5:30

41 new cases of Kovid-19 in Delhi, no patient died due to infection | दिल्ली में कोविड-19 के 41 नए मामले, संक्रमण से नहीं गयी किसी मरीज की जान

दिल्ली में कोविड-19 के 41 नए मामले, संक्रमण से नहीं गयी किसी मरीज की जान

नयी दिल्ली, आठ सितंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,38,082 हो गई। वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 13 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 14.12 लाख से अधिक हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 414 हो गयी है, जिसमें से 107 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

दिल्ली में अब तक 25,083 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत पर बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 75,079 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें से 51,328 नमूनों की आरटी-पीसीआर, सीबीएनएएटी और ट्रूनैट जांच की गयी।

दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या घटकर 100 हो गयी है।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में कोविड-19 के 50 नये मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आए और संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत थी।

कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर दिल्ली सरकार स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार कर रही है। सरकार अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ा रही है और प्रतिदिन 37 हजार नये मामलों की स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है।

सरकार शालीमार बाग, किराड़ी, सरिता विहार, सुल्तानपुरी, रघुवीर नगर, और जीटीबी अस्पताल और चाचा नेहरू अस्पताल में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में लगभग 7,000 आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था कर रही है। दिल्ली में इस समय करीब 10 हजार आईसीयू बिस्तर हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब तक 1,44,23,995 लोग टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 41 new cases of Kovid-19 in Delhi, no patient died due to infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे