दिल्ली में कोविड-19 के 41 नए मामले, संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत

By भाषा | Updated: December 10, 2021 22:25 IST2021-12-10T22:25:25+5:302021-12-10T22:25:25+5:30

41 new cases of Kovid-19 in Delhi, infection rate 0.07 percent | दिल्ली में कोविड-19 के 41 नए मामले, संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत

दिल्ली में कोविड-19 के 41 नए मामले, संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 41 नए मामले आए हैं और संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है, वहीं संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,41,610 हो गई है। इनमें 14.16 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25,100 बनी हुई है। दिसंबर में अब तक दो मरीजों की मौत हुई है।

दिल्ली में नवंबर के महीने में संक्रमण से सात लोगों की मृत्यु हुई थी। अक्टूबर में संक्रमण से चार लोगों की जान गई थी और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी।

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 59,763 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 53,174 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 41 new cases of Kovid-19 in Delhi, infection rate 0.07 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे