पश्चिम बंगाल में 4.1 तीव्रता का भूकंप

By भाषा | Published: April 6, 2021 08:41 AM2021-04-06T08:41:53+5:302021-04-06T08:41:53+5:30

4.1 magnitude earthquake in West Bengal | पश्चिम बंगाल में 4.1 तीव्रता का भूकंप

पश्चिम बंगाल में 4.1 तीव्रता का भूकंप

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), छह अप्रैल पश्चिम बंगाल में मंगलवार तड़के 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, क्षेत्र में पिछले 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह सात बजकर सात मिनट पर आया और इसका केन्द्र सिलीगुड़ी से 64 किलोमीटर पूर्व में और 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।

उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और दार्जिलिंग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जहां घबराए लोग कुछ समय के लिए अपने घरों से बाहर आ गए थे। इसका प्रभाव सिक्किम में भी महसूस किया गया।

गौरतलब है कि सिक्किम में सोमवार रात 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप के झटके असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी महसूस किए गए थे।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात आठ बजकर 49 मिनट पर आए भूकंप का केन्द्र भारत-भूटान सीमा के पास 10 किलोमीटर की गहराई में था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4.1 magnitude earthquake in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे