पंजाब में संक्रमण के 409 नए मामले सामने आए, 20 और रोगियों की मौत

By भाषा | Updated: June 22, 2021 22:11 IST2021-06-22T22:11:17+5:302021-06-22T22:11:17+5:30

409 new cases of infection were reported in Punjab, 20 more patients died | पंजाब में संक्रमण के 409 नए मामले सामने आए, 20 और रोगियों की मौत

पंजाब में संक्रमण के 409 नए मामले सामने आए, 20 और रोगियों की मौत

चंडीगढ़, 22 जून पंजाब में कोरोना वायरस संक्रममण के 409 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,93,063 हो गई है । इसके अलावा, राज्य में 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,888 तक पहुंच गई है।

एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 5,968 है। संक्रमण की दर 0.91 प्रतिशत है। 880 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,71,207 तक पहुंच गई है। अब तक 1,05,01,071 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इस बीच, केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में संक्रमण के 22 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,467 तक पहुंच गई है।

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। इसलिये मृतकों की संख्या 806 है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या कम होकर 278 रह गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 409 new cases of infection were reported in Punjab, 20 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे