उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 40 नये रोगी, 99 मरीज ठीक हुए
By भाषा | Updated: July 19, 2021 21:19 IST2021-07-19T21:19:07+5:302021-07-19T21:19:07+5:30

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 40 नये रोगी, 99 मरीज ठीक हुए
लखनऊ, 19 जुलाई उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये हैं, जबकि सात रोगियों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, 40 नये रोगियों के साथ कुल रोगियो की संख्या बढ़कर 17,07,884 हो गयी है, जबकि सात रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,728 हो गयी है।
बुलेटिन के मुताबिक, मरने वाले सात रोगियों में से तीन कानपुर से जबकि एक-एक प्रयागराज, अमेठी, मिर्जापुर और चंदौली के हैं।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 40 नये रोगी भर्ती हुए हैं जबकि 99 रोगी ठीक होकर घर गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 16,83,968 रोगी ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 1188 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।