दिल्ली में कोविड-19 के 40 नए मामले, किसी भी संक्रमित की मौत नहीं, संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत

By भाषा | Published: November 11, 2021 06:43 PM2021-11-11T18:43:06+5:302021-11-11T18:43:06+5:30

40 new cases of Kovid-19 in Delhi, no death of any infected, infection rate 0.08 percent | दिल्ली में कोविड-19 के 40 नए मामले, किसी भी संक्रमित की मौत नहीं, संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत

दिल्ली में कोविड-19 के 40 नए मामले, किसी भी संक्रमित की मौत नहीं, संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत

नयी दिल्ली, 11 नवंबर दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 40 नये मामले सामने आये एवं संक्रमण दर 0.08 फीसदी रही और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े से मिली।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,40,270 हो गई है जबकि 14.14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में वायरस के कारण अबतक 25,091 लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अबतक किसी भी संक्रमित की मृत्यु होने की सूचना नहीं है। दिल्ली में अक्टूबर में कोविड-19 से पीड़ित चार मरीजों की मौत हुई थी जबकि सितंबर में पांच संक्रमितों की मृत्यु हुई थी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत रही जबकि एक दिन पहले 49,912 नमूनों की जांच की गई।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 54 नए मामले सामने आये थे तथा संक्रमण दर 0.09 फीसदी थी जबकि मंगलवार को 33 नए मरीज मिले थे और संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 40 new cases of Kovid-19 in Delhi, no death of any infected, infection rate 0.08 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे