मध्य प्रदेश के 4 और जिलों में रविवार को लगेगा लॉकडाउन, जानें इन जिलों के नाम

By अनुराग आनंद | Updated: March 25, 2021 07:17 IST2021-03-25T07:14:30+5:302021-03-25T07:17:16+5:30

अब मध्य प्रदेश के कुल सात शहरों में शनिवार रात दस बजे शुरु होकर सोमवार सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

4 more districts of Madhya Pradesh will be locked on Sunday, know the names of these districts | मध्य प्रदेश के 4 और जिलों में रविवार को लगेगा लॉकडाउन, जानें इन जिलों के नाम

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश में अब तक कोविड-19 की रोकथाम के लिये 26,90,646 लोगों को टीका लगाया गया है।मध्य प्रदेश में प्रतिदिन तीन लाख लोगों को टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों से चिंतित प्रदेश सरकार ने चार और जिलों बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में रविवार को लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है।

राज्य के इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला पहले ही किया जा चुका है। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद यह जानकारी भी दी।

प्रदेश के सात शहरों में शनिवार रात दस बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा

प्रदेश के सात शहरों में शनिवार रात दस बजे शुरु होकर सोमवार सुबह छह बजे लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 की रोकथाम के लिये 26,90,646 लोगों को टीका लगाया गया है। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन तीन लाख लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन लगाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि अगले तीन माह में सभी लक्षित समूहों को टीका लगाया जा सके।  

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिया मामला 10 हजार से अधिक

24 मार्च को भी मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1700 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10047 हो गई है। बात अगर प्रदेश के बड़े शहरों की जाए तो इंदौर में 477, भोपाल में 385, जबलपुर में 143 और ग्वालियर में 54 नए मरीज मिले हैं। जबकि आज कोरोना के 7 मरीजों की मौत भी हो गई। पॉजिटिव मामलों का प्रतिशत 6.7 बताया गया है।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: 4 more districts of Madhya Pradesh will be locked on Sunday, know the names of these districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे