गाजीपुर में कुएं की सफाई, जहरीली गैस से चार की मौत

By भाषा | Published: May 13, 2019 03:48 PM2019-05-13T15:48:29+5:302019-05-13T15:48:29+5:30

नंदगंज थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव के पश्चिमी हिस्से में स्थित पुराने कुएं की सफाई के लिए गांव के ही पांच मजदूरों को लगाया गया था, जिसमें से चार मजदूरों कुएं में उतर गए। कुछ ही देर में सबकी हालत बिगड़ने लगी और एक-एक कर चारों की मौत हो गई।

4 Labours Die of Inhaling Toxic Gas while Cleaning a Well in Ghazipur. | गाजीपुर में कुएं की सफाई, जहरीली गैस से चार की मौत

पुलिस ने चारों को कुएं से बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Highlightsएसपी अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि कुएं की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हुई है।घटना के बाद पुलिस कर्मी गांव में तैनात हैं। कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आकर मजदूरों की मौत हुई है।

गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में एक कुएं की सफाई करते समय चार लोगों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गयी।

नंदगंज पुलिस थाना के सूत्रों ने बताया कि बुढ़नपुर गांव के इस कुएं की सफाई करने के लिये गांव के ही रहने वाले इंद्रजीत (26), पंकज कुमार (20), रामवृक्ष राम (32) और रामअवतार राम (18) बारी-बारी से उसके अंदर उतरे, लेकिन बाहर निकलकर नहीं आये।

सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों को कुएं से बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नंदगंज थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव के पश्चिमी हिस्से में स्थित पुराने कुएं की सफाई के लिए गांव के ही पांच मजदूरों को लगाया गया था, जिसमें से चार मजदूरों कुएं में उतर गए। कुछ ही देर में सबकी हालत बिगड़ने लगी और एक-एक कर चारों की मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में से चार शवों को निकलवाया।

एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि कुएं की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हुई है। घटना के बाद पुलिस कर्मी गांव में तैनात हैं। कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आकर मजदूरों की मौत हुई है। 

Web Title: 4 Labours Die of Inhaling Toxic Gas while Cleaning a Well in Ghazipur.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे