बेंगलुरु:कर्नाटक (Karnataka) सरकार के चार मंत्रियों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। दरअसल, एक स्थानीय चैनल का वीडियो जर्नलिस्ट कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाया गया है, जिसके संपर्क में चारों मंत्री 21 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच में आए थे। ऐसे में चारों मंत्रियों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
कर्नाटक सरकार के इन चारों मंत्रियों ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए वीडियो जर्नलिस्ट के संपर्क में आए थे, जिसकी वजह से वो खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं। मंत्रियों ने अपने-अपने ट्वीट में ये भी बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन फिर भी वो क्वारंटाइन कर रहे हैं।
राज्य के उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर अश्वत नारायण, गृह मंत्री बसवाराज बोम्मई, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर सुधाकर और पर्यटन मंत्री सीटी रवि वो चार मंत्री हैं, जिनसे वीडियो जर्नलिस्ट ने मुलाकात की थी। वहीं, पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो जर्नलिस्ट के संपर्क में आने वाले तकरीबन 40 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, जिसमें उसके परिजन और अलग-अलग संस्थानों के पत्रकार शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में कोरोना वायरस के अब तक कुल 535 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 21 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 216 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। आपको बताते चलें कि हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था।