बिहारः गया के एयरपोर्ट पर 5 विदेशी नागरिक मिले कोविड-19 पॉजिटिव, मचा हड़कंप, संक्रमितों को होटल में किया गया आइसोलेट

By अनिल शर्मा | Published: December 26, 2022 01:44 PM2022-12-26T13:44:04+5:302022-12-26T14:11:54+5:30

संक्रमितों को एक होटल में आइसोलेट किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ये विदेशी नागरिक इंग्लैंड, थाईलैंड और म्यांमार से आए हैं।

4 foreign nationals found Covid-19 positive at Bihar airport isolated in hotel | बिहारः गया के एयरपोर्ट पर 5 विदेशी नागरिक मिले कोविड-19 पॉजिटिव, मचा हड़कंप, संक्रमितों को होटल में किया गया आइसोलेट

बिहारः गया के एयरपोर्ट पर 5 विदेशी नागरिक मिले कोविड-19 पॉजिटिव, मचा हड़कंप, संक्रमितों को होटल में किया गया आइसोलेट

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि इनमें से चार थाइलैंड के और एक म्यामां से है।सभी संक्रमितों को बोधगया के एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। 

पटनाः बिहार के गया हवाईअड्डे  पर 5 विदेशी नागरिकों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस खबर के आते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। संक्रमितों को एक होटल में आइसोलेट किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से चार थाइलैंड के और एक म्यामां से है।

गया के सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गया हवाईअड्डे पर 5 विदेशी नागरिक जिनमें  -1 म्यांमार से और चार थाइलैंड से-कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है। वे स्पर्शोन्मुख हैं और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। इससे पहले चीन से लौटा 40-वर्षीय शख्स आगरा (उत्तर प्रदेश) में प्राइवेट लैब की जांच में कोविड-19 संक्रमित मिला था।

सिंह ने कहा कि सप्ताहांत के दौरान कुल 33 विदेशियों का परीक्षण किया गया जिनमें से पांच को संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से चार महिलाएं हैं। अधिकारी ने कहा कि ताजा मामलों के मद्देनजर हवाई अड्डे और गया रेलवे स्टेशन पर परीक्षण तेज कर दिया गया है ।

दुनिया के कई देशों में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफे के बीच भारत के कई राज्यों के हवाई अड्डों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों पर एहतियातन जांच शुरू की गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी गया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और तिब्बत मंदिर के समीप रैपिड एंटीजन टेस्ट का शिविर व केंद्र बनाया गया है।

 रविवार को गया पहुंचे 33 विदेशियों को सर्दी खांसी की शिकायत के बाद आरटी पीसीआर जांच कराई गई थी जिसमें चार की रिपोर्ट पाजिटिव आई। सभी 33 यात्री गया एयरपोर्ट पर 20 दिसंबर को बैंकॉक से आए थे। सभी संक्रमितों को बोधगया के एक होटल में मेडिकल किट देकर होम आइसोलेट कर दिया गया है। 

Web Title: 4 foreign nationals found Covid-19 positive at Bihar airport isolated in hotel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे