गुवाहाटी, आठ अक्टूबर असम में पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
तीस अक्टूबर को गोसाईगांव, तामुलपुर, थौरा, भवानीपुर और मरियानी सीटों पर उपचुनाव के तहत मतदान होना है।
नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में भाजपा के फणीधर तालुकदार (भवानीपुर), भाजपा के रूपज्योति कुर्मी और कांग्रेस के लुहित कोंवर (मरियानी) और भाजपा के सुशांत बोरगोहेन (थौरा) शामिल हैं।
शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। मतगणना दो नवंबर को होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।