भारत में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 38902 नए मामले, बीते 24 घंटे में 543 लोगों की मौत
By निखिल वर्मा | Updated: July 19, 2020 09:50 IST2020-07-19T09:39:00+5:302020-07-19T09:50:29+5:30
दुनिया भर में कोरोना वायरस के 1.44 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस से 6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया भर में तीसरे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को देश में कोरोना वायरस के 38,902 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10,77,618 पर पहुंच गई है वहीं मरने वालों की संख्या 26816 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में शनिवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 543 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 3,73,379 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 6,77,423 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।
Highest single day spike of 38,902 cases and 543 deaths reported in India in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 19, 2020
Total #COVID19 positive cases stand at 10,77,618 including 3,73,379 active cases, 6,77,423 cured/discharged/migrated and 26,816 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/u8im5qLQcI
कोरोना वायरस से वैश्विक स्तर पर छह लाख से अधिक लोगों की मौत
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण विश्वभर में छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के शनिवार रात तक के आंकड़ों के अनुसार मृतक संख्या के मामले में अमेरिका शीर्ष पर है।
अमेरिका में इस संक्रमण से 1,40,103 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद संक्रमण से ब्राजील में 78,772 और ब्रिटेन में 45,358 लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में एक करोड़ 42 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 37 लाख लोग अमेरिका में है।
ब्राजील में 20 लाख और भारत में 10 लाख लोग संक्रमित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिर से संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,59,848 नए मामले दर्ज किए।