भारत में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 38902 नए मामले, बीते 24 घंटे में 543 लोगों की मौत

By निखिल वर्मा | Updated: July 19, 2020 09:50 IST2020-07-19T09:39:00+5:302020-07-19T09:50:29+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 1.44 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस से 6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

38902 new COVID 19 cases and 543 deaths reported in india last 24 hours. | भारत में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 38902 नए मामले, बीते 24 घंटे में 543 लोगों की मौत

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया भर में तीसरे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में कोरोना वायरस केसों की संख्या 25 हजार पार पहुंच गई है जबकि 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक तीन लाख से ज्यादा केस मिले हैं, 11 हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को देश में कोरोना वायरस के 38,902 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10,77,618 पर पहुंच गई है वहीं मरने वालों की संख्या 26816 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में शनिवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 543 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 3,73,379 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 6,77,423 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

कोरोना वायरस से वैश्विक स्तर पर छह लाख से अधिक लोगों की मौत

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण विश्वभर में छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के शनिवार रात तक के आंकड़ों के अनुसार मृतक संख्या के मामले में अमेरिका शीर्ष पर है।

अमेरिका में इस संक्रमण से 1,40,103 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद संक्रमण से ब्राजील में 78,772 और ब्रिटेन में 45,358 लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में एक करोड़ 42 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 37 लाख लोग अमेरिका में है।

ब्राजील में 20 लाख और भारत में 10 लाख लोग संक्रमित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिर से संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,59,848 नए मामले दर्ज किए।

Web Title: 38902 new COVID 19 cases and 543 deaths reported in india last 24 hours.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे