महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,870 नए मामले, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.32 लाख पार

By निखिल वर्मा | Published: June 22, 2020 12:00 AM2020-06-22T00:00:38+5:302020-06-22T00:10:34+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 90 लाख मामले सामने आए हैं और इससे 4.68 लाख लोगों की मौत हुई है.

3,870 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, total infection cases exceeded 1.32 lakhs | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,870 नए मामले, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.32 लाख पार

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया भर में चौथे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlights भारत में पहला मामला 30 जनवरी को केरल में सामने आया था।भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राष्ट्र महाराष्ट्र है.महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 6170 लोगों की मौत हुई है

मुंबई:महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,870 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,32,075 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण 101 मौतें होने से मृतकों की संख्या 6,170 हो गई। अधिकारी ने बताया कि दिनभर में कुल 1,591 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई और इसके साथ ही ठीक हुए लोगों की संख्या 65,744 हो गई है। राज्य में अब 60,147 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस संबंध में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पुणे शहर में कोविड-19 के 620 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 12,474 हो गई। उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण छह और लोगों की जान जाने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 510 तक पहुंच गया है। दिन में अस्पतालों से कुल 171 रोगियों को छुट्टी दी गई।

भारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 4 लाख पार

देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 15,413 नए मामले सामने आने के साथ कुल संख्या रविवार को चार लाख के आंकड़े को पार कर गई। देश में लगातार चार दिन से हर दिन (12,500 से अधिक मामले)सामने आने वाले नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में आठ दिन पहले संक्रमितों की संख्या तीन लाख थी, जो अब बढ़कर 4,10,461 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले 100 से एक लाख तक पहुंचने में 64 दिन लगे। अगले 15 दिन में इनकी संख्या दो लाख हो गई थी। उसके अगले दस दिन में कुल मामलों की तादाद तीन लाख के पार हो गई थी।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 306 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 13,254 हो गई है। हालांकि,कोविड-19 के मरीजों के इस रोग से क्रमिक रूप से उबरने की दर करीब 55.48 प्रतिशत है, जिन्हें संक्रमण मुक्त घोषित कर दिया गया है। आंकड़ों से यह प्रदर्शित होता है कि संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 2,27,755 है, जबकि 1,69,451 मरीज इलाजरत हैं। भारत में लगातार 10 दिन से संक्रमण के रोजाना 10,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में एक जून से 21 जून तक संक्रमण के 2,19,926 मामले बढ़े हैं। संक्रमण के मामले जिन पांच राज्यों में सबसे तेजी से बढ़े हैं ,उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

Web Title: 3,870 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, total infection cases exceeded 1.32 lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे