नोएडा, 30 दिसंबर उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 38 नए मामले सामने आए।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को आयी रिपोर्ट के अनुसार गौतम बुद्ध नगर जनपद में 38 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 135 मरीज उपचाराधीन हैं वहीं 24 घंटे में किसी भी कोविड-19 रोगी की मौत नहीं हुई है। दो रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।