छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 378 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: March 11, 2021 22:34 IST2021-03-11T22:34:49+5:302021-03-11T22:34:49+5:30

378 new cases of Kovid-19 in Chhattisgarh, three patients died | छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 378 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 378 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

रायपुर, 11 मार्च छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 378 नए मामले आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 3,15,864 हो गई।

राज्य में बृहस्पतिवार को 30 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 103 लोगों ने पृथक-वास का समय पूरा कर लिया।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमण से अब तक 3875 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले से 155, दुर्ग से 84, राजनांदगांव से 21 मामले आए।

बिलासपुर से 26, रायगढ़ से पांच, कोरबा से 10, जांजगीर-चांपा से चार, सरगुजा से 15, कोरिया से पांच, सूरजपुर से 13 मामले आए। बाकी मामले अन्य जिलों से आए।

जांजगीर-चांपा के जिलाधिकारी यशवंत कुमार भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। यशवंत कुमार ने ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यशवंत कुमार ने आठ मार्च को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की दूसरी खुराक ली थी।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,15,864 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें 3,08,452 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 3537 मरीजों का उपचार चल रहा है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 56,681 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 813 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 378 new cases of Kovid-19 in Chhattisgarh, three patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे