छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 377 नए मामले, आठ मरीजों की मौत

By भाषा | Published: January 23, 2021 11:33 PM2021-01-23T23:33:45+5:302021-01-23T23:33:45+5:30

377 new cases of corona virus infection in Chhattisgarh, eight patients died | छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 377 नए मामले, आठ मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 377 नए मामले, आठ मरीजों की मौत

रायपुर, 23 जनवरी छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोविड-19 के 377 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,96,326 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में शनिवार को 64 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस संक्रमित आठ और लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक वायरस से संक्रमित 3,609 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 5,040 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में रायपुर जिले से 83 जबकि दुर्ग से 51 मामले शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 20,405 नमूनों की जांच की गई और इसके साथ ही अब तक 40,76,431 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 377 new cases of corona virus infection in Chhattisgarh, eight patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे