पुडुचेरी में कोविड-19 के 36 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 38,132 हुई

By भाषा | Updated: December 31, 2020 15:20 IST2020-12-31T15:20:17+5:302020-12-31T15:20:17+5:30

36 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total number of infected 38,132 | पुडुचेरी में कोविड-19 के 36 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 38,132 हुई

पुडुचेरी में कोविड-19 के 36 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 38,132 हुई

पुडुचेरी, 31 दिसंबर पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 36 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,132 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हालांकि संक्रमण से पुडुचेरी, कराइकल, माहे और यानम में किसी भी व्यक्ति की मौत की खबर नहीं है और मृतकों की संख्या 633 बनी हुई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि 36 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए 15 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।

केंद्रशासित प्रदेश में मृत्यु दर 1.66 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 97.33 फीसदी है। यहां 384 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 37,115 है।

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उप राज्यपाल किरण बेदी और उनके कर्मी कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। राज निवास (उपराज्यपाल का कार्यालय सह आवास) में सोशल मीडिया विंग की एक महिला कर्मी संक्रमित पाई गई थी, जिसके बाद उप राज्यपाल और उनके कार्यालय के सभी 27 कर्मियों की जांच हुई। बेदी समेत सभी कर्मी निगेटिव पाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 36 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total number of infected 38,132

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे