दिल्ली में कोविड-19 के 36 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: August 18, 2021 21:36 IST2021-08-18T21:36:57+5:302021-08-18T21:36:57+5:30

दिल्ली में कोविड-19 के 36 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
दिल्ली में कोविड-19 के 36 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई, वहीं संक्रमण दर घटकर 0.05 प्रतिशत पर आ गयी। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में कहा गया कि चार और मरीजों की मौत के साथ दिल्ली में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 25,077 हो गई है। विभाग ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए थे और चार मरीजों की मौत हो गई थी,वहीं संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले 14,37,192, हो गए हैं,जिनमें से 14,11,688 लोग ठीक हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नए मामले आए और मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। सोमवार को भी संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत थी। ताजा बुलेटिन के अनुसार 427 मरीज उपचाराधीन हैं,जो एक दिन पहले 471 थे। अस्पतालों में 12,057 बिस्तरों में से 247 बिस्तर भरे हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 16जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक, टीके की 1,18,17,243 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं। तकरीबन 33,55,027 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।