हिमाचल प्रदेश के सोलन में ट्रक और बस की टक्कर में 35 लोग घायल

By भाषा | Published: August 22, 2021 03:42 PM2021-08-22T15:42:07+5:302021-08-22T15:42:07+5:30

35 injured in truck and bus collision in Himachal Pradesh's Solan | हिमाचल प्रदेश के सोलन में ट्रक और बस की टक्कर में 35 लोग घायल

हिमाचल प्रदेश के सोलन में ट्रक और बस की टक्कर में 35 लोग घायल

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में रविवार को एक ट्रक और बस की टक्कर में कम से कम 35 लोग घायल हो गए। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना दिन में करीब साढ़े 11 बजे जबली-धर्मपुर राजमार्ग पर उस समय हुई जब एक ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को पीछे से टक्कर मार दी। बस में कुल 32 यात्री सवार थे जबकि ट्रक में तीन लोग सवार थे। यात्रियों से भरी बस चंडीगढ़ की ओर जा रही थी जबकि ट्रक कालका की ओर जा रहा था। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए। इस सड़क हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए धर्मपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपदा विभाग के अधिकारी के मुताबिक इस हादसे में एक नाबालिग समेत कुल चार यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सोलन के एक बड़े अस्पताल ले जाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 35 injured in truck and bus collision in Himachal Pradesh's Solan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे