तमिलनाडु में सामने आये कोविड-19 के 34,867 नये मामले , 404 मौतें

By भाषा | Updated: May 24, 2021 22:08 IST2021-05-24T22:08:45+5:302021-05-24T22:08:45+5:30

34,867 new cases of Kovid-19 reported in Tamil Nadu, 404 deaths | तमिलनाडु में सामने आये कोविड-19 के 34,867 नये मामले , 404 मौतें

तमिलनाडु में सामने आये कोविड-19 के 34,867 नये मामले , 404 मौतें

चेन्नई, 24 मई तमिलनाडु में पिछले 24घंटे में कोविड-19 के 34,867 नये मामले सामने आये और 404 मरीजों की जान चली गयी। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार नये मरीजों में एक व्यक्ति हाल ही में पुडुचेरी से लौटा था। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,77,211 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 20,872 तक चला गया।

एक बुलेटिन के अनुसार आज 27,026 मरीजों को छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही राज्य में अब तक 15,54,759 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। फिलहाल कोरोना वायरस के 3,01,580 मरीज उपचाराधीन हैं।

चेन्नई में गिरावट के साथ 4,985 नये मरीज सामने आये और शहर में इस महामारी के मामले 4,83,757 तक पहुंच गये।

आज 1,68,194 नमूनों की जांच की गयी। राज्य में अबतक 2,64,69,766 जांच हो चुकी हैं।

दिन में मेडिकल मंत्री एम सुब्रमण्यम ने यहां किंग्स इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसीन एंड रिसर्च में ऑक्सीजन सुविधा वाले 104 बिस्तरों का उद्घाटन किया।

मंत्री ने कहा कि राज्य को टीके की 77 लाख खुराक मिली हैं जिनमें 70 लाख खुराक लगायी गयी हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 18-44 साल के लोगों के टीकाकरण के लिए 46 करोड़ रूपये मूल्य की टीके की 13 लाख खुराक खरीदी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 34,867 new cases of Kovid-19 reported in Tamil Nadu, 404 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे