मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 347 नए मामले, चार लोगों की मौत
By भाषा | Updated: January 22, 2021 21:22 IST2021-01-22T21:22:38+5:302021-01-22T21:22:38+5:30

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 347 नए मामले, चार लोगों की मौत
भोपाल, 22 जनवरी मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 347 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,53,114 तक पहुंच गयी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से चार और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,780 हो गयी है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर, भोपाल, राजगढ़ एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 602, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 250 एवं ग्वालियर में 220 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 44 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 101 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,53,114 संक्रमितों में से अब तक 2,44,8552 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 4,479 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 463 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।