ओडिशा में कोविड-19 के 3,456 नए मामले, 46 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: June 23, 2021 13:18 IST2021-06-23T13:18:34+5:302021-06-23T13:18:34+5:30

ओडिशा में कोविड-19 के 3,456 नए मामले, 46 मरीजों की मौत
भुवनेश्वर, 23 जून ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 3,456 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,86,946 हो गई। वहीं 46 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,717 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पृथकवास केंद्रों से 1,973 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संपर्क तलाश के दौरान 1,483 नए मामलों की जानकारी मिली।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण दर में मंगलवार की तुलना में (4.79 प्रतिशत) वृद्धि हुई है और अब यह 5.24 प्रतिशत है। राज्य में सबसे ज्यादा 499 नए मामले खुर्दा जिले से सामने आए हैं, भुवनेश्वर इसी का हिस्सा है। राज्य में 34,216 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 8,48,960 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।