भुवनेश्वर, 10 दिसंबर ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 343 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,22,642 हो गई। वहीं, पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,794 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 41 मामले सामने आए हैं। वहीं, खुर्दा और अंगुल में 32-32 मामले सामने आए हैं।
ओडिशा में अभी 3,383 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 3,17,412 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण दर 5.14 फीसदी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।