चंडीगढ़, 21 जून पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 340 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 24 और मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार, इसके बाद संक्रमण के कुल मामले 5,92,658 हो गए और मृतकों की संख्या 15,854 हो गई।
बुलेटिन के अनुसार अभी 6,477 मरीज उपचाराधीन हैं। बरनाला, फरीदकोट, फाजिल्का, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर एयर लुधियाना समेत कई जिलों में कोविड-19 से मौत होने के मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण की दर 0.79 प्रतिशत है।
बुलेटिन के अनुसार, पिछले एक दिन में 1,271 लोग ठीक हो गए। इसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या 5,70,327 हो गई है। राजधानी चंडीगढ़ में संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 61,444 हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।