दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: October 4, 2021 17:14 IST2021-10-04T17:14:54+5:302021-10-04T17:14:54+5:30

34 new cases of infection with corona virus were reported in Delhi | दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को यहां जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी के कारण नगर में किसी और मरीज की मौत होने की खबर नहीं है।

दिल्ली में अक्टूबर में अब तक कोविड-19 के कारण सिर्फ एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। पिछले महीने कोविड के कारण पांच लोगों की मौत हुयी थी।

नए मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,39,000 हो गयी। आंकड़ों के अनुसार, अब तक 14.13 लाख से अधिक मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं वहीं मृतकों की कुल संख्या 25,088 है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अधिकारियों ने पिछले दिन कुल 34,038 परीक्षण किए, जिनमें 26,258 आरटी-पीसीआर जांच थी। दिल्ली में अभी इस बीमारी के 398 मरीज हैं, जिनमें से 118 घरों में पृथकवास में हैं।

दिल्ली में रविवार को कोविड के 33 मामले सामने आए थे, जबकि शनिवार को 33 मामले सामने आए थे। वहीं, एक मरीज की मौत भी हो गयी थी।

दिल्ली में अप्रैल और मई महीने में महामारी की दूसरी लहर आयी थी जो काफी भयावह रही। उस दौरान अच्छी खासी संख्या में लोगों की मौत हो गयी और अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी महसूस की गयी। 20 अप्रैल को दिल्ली में 28,395 मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या थी।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक टीकों की 1.83 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। 61 लाख से अधिक लोगों को टीकों की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 34 new cases of infection with corona virus were reported in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे