कोरोना वायरस का संक्रमण कर्नाटक में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में गुरुवार को 34 नए मामले सामने आए, जिसमें 17 लोग बेलगाम शहर से हैं और इनमें से 5 लोग हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं। इसके बाद कर्नाटक में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या 313 पहुंच गई है।
कर्नाटक सरकार ने बताया, "कर्नाटक में कोविड-19 के 34 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें बेलगाम के 17 लोग शामिल हैं। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री के अनुसार 5 लोगों का दिल्ली जाने का का रिकॉर्ड मिला है। अब राज्य में कोरोनो वायरस के मामलों की कुल संख्या 313 हो गई है, जिसमें 82 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हुई है।"
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 12380 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1488 लोग ठीक हो चुके हैं और 414 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। भारत में कोरोना वायरस के कुल 10477 एक्टिव केस मौजूद हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 20.88 लाख पहुंच गई है और 1.34 लाख लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी है। दुनियाभर में अब तक 5.15 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।