महाराष्ट्र में एक दिन में आए कोरोना संक्रमण के 3390 नए मामले, कोरोना से 120 लोगों की हुई मौत

By भाषा | Updated: June 15, 2020 04:37 IST2020-06-15T04:37:14+5:302020-06-15T04:37:14+5:30

महाराष्ट्र में कोविड-19 के संक्रमितों की कुल संख्या 107958 हो गई है।

3390 new cases of corona infection in one day in Maharashtra, 120 people died due to corona | महाराष्ट्र में एक दिन में आए कोरोना संक्रमण के 3390 नए मामले, कोरोना से 120 लोगों की हुई मौत

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 50,978 है।महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 53,017 है। महाराष्ट्र में अब तक कुल 6,57,739 लोगों की कोरोना जांच हुई है।  

मुंबईमहाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,390 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 120 लोगों की मौत हुई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 1,07,958 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 3,950 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति कुछ इस प्रकार है... कुल संक्रमितों की संख्या 1,07,958, नए मामले 3,390, अब तक संक्रमण से हुई मौत 3,950, इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 50,978, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 53,017, अब तक कुल 6,57,739 लोगों की जांच हुई है।  

दिल्ली में भी कोरोना के सर्वाधिक 2224 नए मामले आए सामने

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,224 नए मामले सामने आए जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 41,000 के पार चला गया। वहीं, राजधानी में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या 1,327 तक पहुंच गई।

राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन रविवार को 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए। इसके पहले बीते 12 जून को सर्वाधिक 2,137 नए मामले सामने आए थे।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 से 56 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कोरोना वायरस के चलते मृतक संख्या बढ़कर 1,327 तक पहुंच गई और संक्रमण के कुल मामले 41,182 तक पहुंच गए।

Web Title: 3390 new cases of corona infection in one day in Maharashtra, 120 people died due to corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे