तमिलनाडुल में कोरोना वायरस के 33,059 नए मामले, 364 की मौत

By भाषा | Updated: May 19, 2021 00:13 IST2021-05-19T00:13:43+5:302021-05-19T00:13:43+5:30

33,059 new cases of corona virus in Tamil Nadu, 364 deaths | तमिलनाडुल में कोरोना वायरस के 33,059 नए मामले, 364 की मौत

तमिलनाडुल में कोरोना वायरस के 33,059 नए मामले, 364 की मौत

चेन्नई, 16 मई तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 33,059 नए मामले सामने आये जबकि 364 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में मंगलवार को बताया गया है कि राज्य में कुल मामले 16,64,350 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 18,369 पहुंच गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, 21,362 मरीज मंगलवार को संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद अबतक 14,03,052 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,42,929 है।

चेन्नई में 6016 नए मामले आए हैं जिसके बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या 4,50,267 हो गयी, वहीं महानगर में 5939 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इस बीच, तमिलनाडु सरकार ने अस्पतालों में मरीजों से अत्यधिक शुल्क वसूलने, अधिक कीमत पर दवाएं बेचने और सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों से रिश्वत लेने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 33,059 new cases of corona virus in Tamil Nadu, 364 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे