तमिलनाडु में ब्लैक फंगस से अब तक 3,300 लोग संक्रमित, 122 की मौत : राज्य के मंत्री

By भाषा | Updated: July 6, 2021 17:15 IST2021-07-06T17:15:23+5:302021-07-06T17:15:23+5:30

3,300 people infected with black fungus in Tamil Nadu so far, 122 dead: State Minister | तमिलनाडु में ब्लैक फंगस से अब तक 3,300 लोग संक्रमित, 122 की मौत : राज्य के मंत्री

तमिलनाडु में ब्लैक फंगस से अब तक 3,300 लोग संक्रमित, 122 की मौत : राज्य के मंत्री

चेन्नई, छह जुलाई तमिलनाडु में ब्लैक फंगस संक्रमण के अब तक 3,300 मामले सामने आए हैं, जबकि इससे 122 लोगों की मौत हो चुकी है। मेडिकल एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमण्यन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने लोगों से इस रोग के समय पर उपचार के लिए मेडिकल परामर्श लेने की भी अपील की है। इस रोग को म्यूकरोमाइकोसिस नाम से भी जाना जाता है।

मंत्री ने कहा , ‘‘तमिलनाडु में करीब 3,300 लोग ब्लैक फंगस से संक्रमित हो चुके हैं और 122 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।’’

उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के करीब 330 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।

मंत्री का स्वास्थ्य सचिव डॉ जे राधाकृष्णन के साथ नौ जुलाई को नयी दिल्ली की यात्रा करने के कार्यक्रम है, जहां वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मिलेंगे। वह तमिलनाडु को टीके का आवंटन बढ़ाने की मांग करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह राज्य में अखिल भारतीय आयुविर्ज्ञान संस्थान के निर्माण कार्य में तेजी लाने की भी मांग करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,300 people infected with black fungus in Tamil Nadu so far, 122 dead: State Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे