झारखंड में कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले मिले, दो और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: July 25, 2021 21:28 IST2021-07-25T21:28:13+5:302021-07-25T21:28:13+5:30

33 new cases of corona infection were found in Jharkhand, two more patients died | झारखंड में कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले मिले, दो और मरीजों की मौत

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले मिले, दो और मरीजों की मौत

रांची, 25 जुलाई झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मरीज मिलने के साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,918 हो गई जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5124 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 3,46,918 संक्रमितों में से 3,41,518 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 276 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 70596 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 33 संक्रमित पाये गये इनमें से रांची में केवल चार नये मरीज मिले वहीं पूर्वी सिंहभूम में पांच लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये। रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में पूर्वी सिंहभूम एवं बोकारो में एक-एक और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 33 new cases of corona infection were found in Jharkhand, two more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे