उर्वरक के 32 अतिरिक्त रैक 30 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश पहुंचेगे : मुख्यमंत्री चौहान

By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:43 IST2021-10-28T22:43:17+5:302021-10-28T22:43:17+5:30

32 additional rakes of fertilizers will reach Madhya Pradesh by October 30: CM Chouhan | उर्वरक के 32 अतिरिक्त रैक 30 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश पहुंचेगे : मुख्यमंत्री चौहान

उर्वरक के 32 अतिरिक्त रैक 30 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश पहुंचेगे : मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल, 28 अक्टूबर मध्य प्रदेश में उर्वरक की कमी को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे उर्वरक की चिंता ना करें क्योंकि 30 अक्टूबर तक राज्य में उसके 32 अतिरिक्त रैक पहुंच जाएंगे।

प्रदेश के एक जनसंपर्क अधिकारी ने मुख्यमंत्री चौहान के हवाले से बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार डी.ए.पी., यूरिया, एन.पी.के. की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी, किसान भाई परेशान न हों। खाद की कमी की मानसिकता छोड़ें, चिंता न करें, समय-समय पर आवश्यक मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश के विभिन्न स्थान पर 32 अतिरिक्त रैक 30 अक्टूबर तक पहुँचेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में खाद की स्थिति की समीक्षा की।

चौहान ने कहा कि सरकार ने केंद्र के साथ नवंबर से उर्वरक आपूर्ति के मुद्दे पर चर्चा की है और राज्य को उसके आवश्यकतानुसार उर्वरक जरूर मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर तक किसानों ने 3.48 लाख मीट्रिक टन यूरिया उठाया था जबकि इस साल 3.18 लाख मीट्रिक टन यूरिया उठा चुके हैं। यूरिया की शेष मात्रा भी इसी माह के अंत तक उपलब्ध करा दी जाएगी।

चौहान ने बताया कि एनपीके भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं उन्होंने किसानों से जरुरत पड़ने पर एपीके और सुपर फॉस्फेट का उपयोग करने की भी अपील की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिलों में किसी भी स्थिति में खाद की कालाबाजारी न हो तथा न्यायपूर्ण वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके बाद चौहान ने प्रदेश में खाद की आपूर्ति के संबंध में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से फोन पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 32 additional rakes of fertilizers will reach Madhya Pradesh by October 30: CM Chouhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे