कोलकाता, पांच दिसंबर पश्चिम बंगाल में 3,175 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,99,697 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 49 और मरीजों ने दम तोड़ दिया जिससे मृतकों की संख्या 8,677 पर पहुंच गई।
अब तक राज्य में 4,67,056 मरीज ठीक हो चुके हैं।
कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 93.47 प्रतिशत है।
राज्य में अभी 23,964 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।