पंजाब में कोविड-19 के 3,116 नए मामले आए, 59 और मौतें हुईं

By भाषा | Published: April 11, 2021 11:01 PM2021-04-11T23:01:25+5:302021-04-11T23:01:25+5:30

3,116 new cases of Kovid-19 occurred in Punjab, 59 more deaths | पंजाब में कोविड-19 के 3,116 नए मामले आए, 59 और मौतें हुईं

पंजाब में कोविड-19 के 3,116 नए मामले आए, 59 और मौतें हुईं

चंडीगढ़, 11 अप्रैल पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस से 59 और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 3,116 नए मामले आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,72,772 तक पहुंच गए। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।

अब तक, संक्रमण से राज्य में 7,507 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालाँकि, उपचाराधीन मरीजों की संख्या शनिवार के 28,015 से मामूली घटकर 27,874 हो गई।

बुलेटिन के अनुसार, अमृतसर में नौ, लुधियाना और संगरूर में सात-सात, होशियारपुर में छह और जालंधर में पांच लोगों की मौत हो गई।

लुधियाना में संक्रमण के सबसे अधिक 530 मामले सामने आए, इसके बाद मोहाली में 423, अमृतसर में 274, पटियाला में 260 और बठिंडा में 252 मामले आए हैं।

बुलेटिन के अनुसार, कुल 3,121 कोरोना वायरस रोगियों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई। ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 2,37,391 हो गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि 43 गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 342 ऑक्सीजन पर हैं।

राज्य में अब तक कुल 63,46,316 नमूनों की जांच हुई है।

इस बीच, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में संक्रमण के 402 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 30,743 हो गए, जबकि बीमारी से तीन मौतें हुईं।

एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, अब तक केंद्र शासित प्रदेश में 399 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।

चंडीगढ़ में अब 3,307 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण से उबरने के बाद कुल 357 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 27,037 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,116 new cases of Kovid-19 occurred in Punjab, 59 more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे