केरल में कोविड-19 के 3,047 नये मामले

By भाषा | Updated: December 28, 2020 22:07 IST2020-12-28T22:07:02+5:302020-12-28T22:07:02+5:30

3,047 new cases of Kovid-19 in Kerala | केरल में कोविड-19 के 3,047 नये मामले

केरल में कोविड-19 के 3,047 नये मामले

तिरुवनंतपुरम, 28 दिसम्बर केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,047 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7,43,563 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 4,172 और लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 32,869 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 9.27 प्रतिशत है।

अब तक कुल 77,27,986 नमूनों को जांच के लिए भेजा जा चुका है।

इसके अनुसार, ‘‘वर्तमान में 64,000 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि राज्य में इस महामारी से कुल 6.76 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं।’’

राज्य में 2,50,174 लोग निगरानी में हैं, जबकि 12,714 विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्डों में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,047 new cases of Kovid-19 in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे