इस रणनीति के जरिए राजस्थान जीतने की कोशिश में है कांग्रेस 

By धीरेंद्र जैन | Published: July 28, 2018 05:23 AM2018-07-28T05:23:23+5:302018-07-28T05:23:23+5:30

उल्लेखनीय है कि 2017 से जुलाई 2018 तक कांग्रेस प्रोफेशनल विंग में 300 से ज्यादा स्थाई सदस्य जोड़ चुकी है। इसमें सभी विभाग के बड़े रिटायर्ड अधिकारी सदस्य बन गये हैं।

300 permanent members have been added to the Congress Professional Wing in rajasthan | इस रणनीति के जरिए राजस्थान जीतने की कोशिश में है कांग्रेस 

इस रणनीति के जरिए राजस्थान जीतने की कोशिश में है कांग्रेस 

जयपुर, 28 जुलाईः राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह पिछड़ना नहीं चाहती है जिसके लिये पार्टी सभी तरह के प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पार्टी ने एक साल पहले प्रोफेशनल विंग की शुरुआत की थी, जिसमें पार्टी का टारगेट रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस, आरएएस, चिकित्सक अधिकारियों को पार्टी में जोड़ना था। जिसमें पार्टी पूरी तरह से कामयाब हुई है।

उल्लेखनीय है कि 2017 से जुलाई 2018 तक कांग्रेस प्रोफेशनल विंग में 300 से ज्यादा स्थाई सदस्य जोड़ चुकी है। इसमें सभी विभाग के बड़े रिटायर्ड अधिकारी सदस्य बन गये हैं। सूत्रों के अनुसार इनमें से पार्टी ज्यादातर चेहरों को इस विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है। 

इन सदस्यों को पार्टी उस जगह से उम्मीदवार बना सकती है, जहां से सीट लगातार तीन बार खो चुकी है। इसी कारण से पार्टी वहां से राजनेता के अलावा प्रोफेशनल पर ज्यादा भरोसा जता रही है। कांग्रेस पार्टी की प्रोफेशनल विंग की जिम्मेदारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर को दी गई थी। 

इसके अलावा राज्य में जनवरी, 2018 में इसकी जिम्मेदारी रूक्षमणि कुमारी को मिली थी। जिनसे संपर्क के बाद 300 रिटायर्ड अधिकारियों ने कांग्रेस की स्थायी सदस्यता ग्रहण कर ली है। इनमें से दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से उम्मीदवारी भी जता दी। अब पार्टी यह तय करेगी कि वह उम्मीदवार वहां कितना लोकप्रिय है, इसके बाद ही पार्टी उसे अपने सिम्बल पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: 300 permanent members have been added to the Congress Professional Wing in rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे