नयी दिल्ली, तीन नवंबर उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र में तीन लोगों ने 30 वर्षीय महिला से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अस्पताल के एक सुरक्षाकर्मी और पूर्व बाउंसरों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना 31 अक्टूबर की है।
घटना के बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान सुरक्षा गार्ड कंवरपाल (32), बाउंसर मनीष (22) तथा प्रवीण तिवारी (24) के तौर पर की गयी है।